बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसकी बानगी एक बार फिर सामने आयी है। यहां स्कूटी सवार बदमाशों ने पुलिस आरक्षक से विवाद के बाद उस पर लाठी और राॅड से जानलेवा हमला कर दिया। दिनदहाड़ सरेराह हुए इस वारदात में पुलिस जवान का सिर फट गया है। जिसके बाद उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी फरार है। जानकारी के मुताबिक मारपीट का ये पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 2 बदमाश स्कूटी में सवार होकर आए और सतीश को टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद पुलिस जवान ने जब उनसे इस हरकत पर विरोध जताया, तब आरोपियों ने पुलिस जवान से विवाद करते हुए उस पर धौंस दिखाते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से मना किया, तो आरोपियों ने उसे सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच बदमाशों के 2 अन्य साथी मौके पर आ गए। जिन्होंने आरक्षक और उसके दोस्त की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान आरक्षक को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। युवकों की दबंगई और मारपीट के चलते बीच बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई। किसी तरह इस हमले में बुरी तरह से घायल खून से लथपथ आरक्षक और उसका साथी भाग कर सिटी कोतवाली थाना पहुंचे। जहां उसने पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहंुची। इस दौरान उन्होंने सैफुल और मनोज वर्मा नामक शातिर बदमाश को पकड़ लिया। वहीं सैफुल के भाई समेत दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पीड़ित पुलिस जवान सतीश कुमार लोधी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। उसकी पोस्टिंग जिला न्यायालय में है। सोमवार को आरक्षक सतीश अपने दोस्त आनंद वर्मा के साथ शाम 4 बजे घर जा रहा था। तभी सदर बाजार स्थित करोना चौक के पास यह घटना हुई। पुलिस के बताया कि करोना चौक निवासी आरोपी फैजुल हक और उसका भाई सैफुल हक दोनों आदतन बदमाश हैं। होली के पहले ही दोनों हथियार के साथ पकड़े गए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा था। बाद में दोनों जेल से छूट गए थे, जिसके बाद उन्होंने फिर से गुंडागर्दी शुरू कर दी। इस घटना के बाद सैफुल हक और मनोज वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फैजुल हक और एक अन्य अभी भी फरार है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिटी कोतवाली थाने से जिला न्यायालय तक पैदल मार्च कराया, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। Post Views: 224 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : दरिंदगी पर आक्रोश, वकीलों ने आरोपी का केस लड़ने से किया इनकार, फांसी की मांग तेज… Durg Molestation Case: दुर्ग में एक और मासूम लड़की से हैवानियत की कोशिश, पिता का ही दोस्त बनाना चाहता था हवस का शिकार