Skin Cancer : तेज धूप और बढ़ते तापमान के साथ गर्मियों में त्वचा पर दिखने वाले कुछ लक्षण अब सिर्फ मामूली समस्या नहीं रह गए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो टैनिंग, तिल का बदलता रंग, न भरने वाले घाव और त्वचा पर उभरती गांठें स्किन कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकते हैं। जिन लक्षणों को लोग कर रहे हैं नजरअंदाज, वही बन सकते हैं खतरे की घंटी तिल का रंग या आकार बदलना तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक न भरने वाला घाव त्वचा पर नई, दर्दरहित गांठ बार-बार पपड़ी बनती, खुरदुरी त्वचा अचानक कोई नया निशान या सूजन विशेषज्ञों का कहना है कि इन लक्षणों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है और यह Melanoma जैसे गंभीर स्किन कैंसर का रूप ले सकता है। बचाव के लिए SPF 30 सनस्क्रीन लगाएं, ढके हुए कपड़े पहनें और दोपहर के समय तेज धूप से बचें। Post Views: 192 Please Share With Your Friends Also Post navigation Perfume Side Effects : कहीं आप भी तो परफ्यूम नहीं लगा रहे? जानिए इसके खतरनाक साइड इफेक्ट्स… Health Tips : सोते वक्त खुला रहता है आपका मुंह? अब हो जाइए सतर्क, वरना सेहत पर पड़ेगा गहरा असर!