रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देवरी गांव के पास सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला। शव की खोजबीन के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची धरसींवा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बता दें कि महिला का शव सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने शव का निरीक्षण किया। जांच में महिला के शरीर पर रंग के रहस्यमयी निशान पाए गए, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। इन निशानों ने पुलिस की शंका को और गहरा कर दिया है कि यह एक सुनियोजित अपराध हो सकता है। व फिलहाल, मृतका की पहचान नहीं हो सकी है और उसकी उम्र व अन्य विवरण भी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। धरसींवा थाना प्रभारी ने बताया कि सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है और आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी गई है। Post Views: 203 Please Share With Your Friends Also Post navigation पीएचई विभाग में सिविल इंजीनियरों की भर्ती का मुद्दा जोर-शोर से उठा..कांग्रेस विधायकों का वॉकआउट चुनाव से पहले कलेक्टर परिसर के बाहर भारी हंगामा…जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू