यश राज फिल्म्स ने ‘वॉर 2की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है. एक्शन से भरपूर ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के पहले दिन यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘वॉर 2’ (War 2) यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6ठी फिल्म है. इससे पहले भी इस बैनर के तले कई फिल्में बनी हैं.

यश राज फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम ‘वॉर 2′ की मार्केटिंग शुरू करें. 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी.’ फिल्म ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.

बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि क्लैश से बचने के लिए ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने आपस में समझौता करने का फैसला लिया है और अब दोनों फिल्में अलग-अलग वीक में रिलीज होंगी.

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!