बीजापुर । जिले के थाना उसूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। यह स्मारक 70 फीट ऊंचा था और ग्राम तामिलभटटी के जंगलों में स्थित था। सुरक्षा बलों ने बताया कि यह कार्रवाई थाना उसूर क्षेत्र में कैम्प स्थापना के बाद की गई है। डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और केरिपु के जवानों ने मिलकर यह अभियान चलाया है। इस कार्रवाई के साथ ही, सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। सुरक्षा बलों का कहना है कि वे लगातार प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र को नक्सल मुक्त कराया जा सके। Post Views: 239 Please Share With Your Friends Also Post navigation पूर्व MLA की कार ने ली बाइक सवार की जान 14 मार्च को शराब दुकानें बंद….