लखनपुर: DINESH BARI ग्राम गणेशपुर झगेन तालाब के पास बुधवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्या है मामला? प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवबरन राजवाड़े (30 वर्ष), निवासी ग्राम कोरजा घुमका पारा, थाना लखनपुर, 19 फरवरी की रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रात 10 बजे के करीब गणेशपुर झगेन तालाब के पास जब वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर पेशाब कर रहे थे, तभी गणेशपुर निवासी सुनील (20 वर्ष) एवं राजू (21 वर्ष) वहां पहुंचे और उन्हें चोरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। मारपीट और तोड़फोड़ आरोपियों ने शिवबरन को जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी। जब पीड़ित ने अपनी मोटरसाइकिल चालू करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी। इस घटना में शिवबरन के सिर और दाहिने कान से खून निकलने लगा। पुलिस कार्रवाई 20 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे पीड़ित लखनपुर थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2), 324(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Post Views: 188 Please Share With Your Friends Also Post navigation जिला पंचायत सदस्य राधा रवि चुनाव जीतते ही हुई बीजेपी में शामिल, क्षेत्र क्रमांक 06 से हुई विजयी जनपद पंचायत उदयपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, नव निर्वाचित सरपंचों की सूची जारी