CG: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सूखे नशे के अवैध कारोबार पर कसा शिकंजा बीजापुर:- नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बीजापुर कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी और प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेन्द्र कुमार यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार के दिशा-निर्देशन में 28 जनवरी 2026 को यह संयुक्त कार्रवाई की गई. नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा बीजापुर एएसपी अमन कुमार झा ने पुलिस की कार्रवाई मीडिया से साझा की. उन्होंने बताया सूखे नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर बीजापुर कोतवाली पुलिस ने रणनीतिक योजना बनाते हुए तीन अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया. इन टीमों ने एक ही समय पर बीजापुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की, जिससे नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया. इस सुनियोजित कार्रवाई के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.पहली कार्रवाई विजय नगर, बीजापुर में की गई, जहां आरोपी पापैया गोनेट, उम्र 47 वर्ष के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. वहीं दूसरी टीम ने अटल आवास, बीजापुर क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी सहजान खान, उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया, जिसके पास से मादक नशीली गोलियां (टैबलेट) बरामद की गईं. दोनों आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं, जिससे पता चलता है कि आरोपी आदतन अपराधी हैं. बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. नशे के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई: बीजापुर पुलिस बीजापुर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसी कार्रवाईयां भविष्य में भी लगातार और सतत रूप से जारी रहेंगी, ताकि जिले को नशा-मुक्त बनाया जा सके. Post Views: 19 Please Share With Your Friends Also Post navigation चलती ट्रेन के टॉयलेट में ऐसा काम कर रहे थे कपल, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 1 मिनट 42 सेकंड का वीडियो आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 1000 रुपए बढ़ोतरी, सहायिकाओं की सैलरी भी बढ़ गई 500 रुपए