CG: नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा राजनांदगाव :- जिले में चिखली चौकी पुलिस ने नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना चिखली चौकी क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने बालिका को घर दिखाने के बहाने अपने साथ ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। प्रार्थिया की लिखित शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्रवाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना की पूरी सत्यता सामने आ सके। यह घटना समाज के लिए चिंता का विषय है और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। Post Views: 14 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: सीडी कांड में नया मोड़, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को करना होगा ट्रायल का सामना छॉलीवुड डायरेक्टर मोहित साहू ने पिया फिनाइल, मारपीट के आरोप में गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई FIR