पूर्व प्रेमी की पत्नी को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन, महिला समेत चार गिरफ्तार आँध्रप्रदेश :- जिला पुलिस ने बताया कि एक महिला ने दुर्भावना के कारण अपने पूर्व प्रेमी की पत्नी को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. पुलिस ने मामले में महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.कुरनूल के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टर और आडोनी की एक लड़की कई वर्षों से रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में कुछ वजहों से अलग हो गए. इसके बाद, डॉक्टर ने दूसरी लड़की से शादी कर ली, जो डॉक्टर है और अभी एक मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर रही है. पुलिस ने बताया कि एक्स-गर्लफ्रेंड यह बात मानने को तैयार नहीं थी कि उसके पूर्व प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है, इसलिए उसने कथित तौर पर कपल को अलग करने की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक, इस साजिश के तहत, बीते 9 जनवरी की दोपहर को जब महिला डॉक्टर अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थी, तो चार लोगों ने जानबूझकर उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गई. कुरनूल के डीएसपी बाबू प्रसाद ने बताया कि मदद करने का नाटक करते हुए आरोपी ने उसे जबरन ऑटो-रिक्शा में बिठाया और HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया.घटना के बाद, पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल से CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. Post Views: 10 Please Share With Your Friends Also Post navigation पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा, इन नायकों को मिलेगा सम्मान, देखें पूरी लिस्ट CG: नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा