CG: शराब से भरी स्कॉर्पियो ने मचाई तबाही, बोलेरो से टक्कर में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत कांकेर :- नेशनल हाईवे 30 में देर रात पालिटेक्निक कालेज के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो सवार पति पत्नी की मौत हो गई, जबकि अन्य 12 लोग घायल हो गए है, सभी घायलों को कांकेर मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, बताया जा रहा है कि सभी कोंडागांव जिले से बलौदा बाजार धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्कॉर्पियो के अंदर का नजारा देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए, स्कॉर्पियो पूरी तरह शराब की बोतलों से भरी हुई थी, जिसका आंकलन करने के बाद करीब एक लाख की शराब बताई जा रही है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक फरार है, वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस गाड़ी मालिक और चालक की पतासाजी में जुटी हुई है। शराब मध्य प्रदेश की बताई जा रही है जिसे बस्तर के इलाके में खपाने की तैयारी थी लेकिन उसके पहले ही हादसे का शिकार हो गई और अवैध शराब तस्करी का भांडा भी फूट गया है। एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि चालक और गाड़ी मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है, वही घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है। Post Views: 19 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: दुष्कर्म के बाद नाबालिग बनी मां, डॉक्टरों की निगरानी में बच्चा, शादी का झांसा देकर आरोपी ने किया था शोषण स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, ऐसे होती थी सौदेबाजी