बीच सड़क पर पति-पत्नी ने एक दूसरे को बेरहमी से पीटा, बाइक रोककर तमाशा देखने लगे लोग
मुरैना :- जिले के जौर से मारपीट का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले पति-पत्नी हैं और किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं, पति-पत्नी को मारपीट करते देख आने-जाने वालों के वाहनों के पहिए थम गए, जिसके चलते लंबा जाम लग गया। फिलहाल मामले में शिकायत दर्ज किए जाने की जानकारी सामने नहीं आई है।
पति-पत्नी के बीच मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार मामला जोरा थाने के पुराने बस स्टैंड के सामने का है, जहां पति-पत्नी के बीच मारपीट हो गई। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति बीच सड़क पर अपनी पत्नी को पीट रहा है। इतना ही नहीं एक बार मार खाने के बाद पत्नी भी पीछे नहीं रही और उसने भी चप्पल से पति की पिटाई कर दी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू थे। पति-पत्नी की मारपीट के यातायात भी प्रभावित हुआ।
बीच सड़क पर क्यों हुआ विवाद
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन दोनों की मारपीट को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और इसी के चलते आज दोनों बीच सड़क पर ही भिड़ गए और सबके सामने एक दूसरे को पीटने लगे।