CG: एनएच-53 पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के तीन की मौत
रायपुर :- राजधानी रायपुर से लगे आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-53 पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मुरूम से भरे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोग भारी वाहन के चक्कों के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद हाइवा बाइक सवारों को कुछ दूरी तक घसीटता चला गया, जिससे सड़क पर शवों के टुकड़े बिखर गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक प्लेटिना बाइक से महानदी में मछली पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मुरूम लोड हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई।