भीषण अग्निकांड, मकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

भीषण अग्निकांड, मकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

सिरमौर:- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भीषण अग्निकांड से क्षेत्र में मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदल गई हैं. सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल की नौहराधार के तलांगना गांव में बुधवार देर रात भीषण अग्निकांड हुआ है. यहां एक मकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत 6 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने अग्निकांड की पुष्टि करते हुए कहा है कि, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति झुलसा है, जिसे अस्पताल भेजा गया है. डीसी भी नाहन से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं.

मृतकों की सूची

इस भीषण अग्निकांड में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. हादसे में एक व्यक्ति घायल है. पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस के अनुसार देर रात मकान में 7 लोग सो रहे थे. हादसे में जिन लोगों की जान गई है, पुलिस ने उनकी सूची जारी है. पुलिस के अनुसार शव बहुत अधिक जल गए हैं, इसलिए पहचानने में मुश्किल पेश आ रही है.

सिरमौर में भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत

वहीं, अग्निकांड पर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा है, “हमारे श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घंडूरी के गांव तलांगना में बीती रात भीषण आग लगने से 6 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. इस पीड़ादायक घटना में आहत परिवारजनों को भगवान सहनशक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्माओं को शांति दें. मैंने प्रशासन को आगजनी की घटना की तुरंत जांच करने तथा पीड़ित परिवार को हर संभव प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!