CG: तेज रफ्तार बनी काल, बाइक भिड़ंत में दो सगे भाइयों की मौत

CG: तेज रफ्तार बनी काल, बाइक भिड़ंत में दो सगे भाइयों की मौत

कांकेर जिले के पखांजूर में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ने कहर बरपा दिया। पीवी–9 मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई भीषण भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर एक युवक सवार था, जबकि दूसरी बाइक पर दो सगे भाई जा रहे थे। तेज रफ्तार के चलते दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को पखांजूर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें बाहर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दो सगे भाइयों ने दम तोड़ दिया। तीसरे युवक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!