CG: युवक की निर्मम हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, इस वजह से हुआ ये कांड

CG: युवक की निर्मम हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, इस वजह से हुआ ये कांड

बलौदाबाजार:- लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गदहीडीह में नशे करने को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनखराबे का रूप ले लिया. जिसमें एक युवक की जान चली गई.

नशे की बात पर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, घटना 10 जनवरी 2026 की शाम करीब 7.15 बजे की है. ग्राम गदहीडीह निवासी धनऊ राम ध्रुव का पुत्र चुम्पेश्वर ध्रुव गांव में मौजूद था. इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और नशा करने की बात को लेकर आपस में कहासुनी शुरू हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक, पहले बहस तेज हुई, फिर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की होने लगी. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोपियों ने आवेश में आकर चुम्पेश्वर ध्रुव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

खून से लथपथ हालत में गिर पड़ा युवक

आरोपियों द्वारा किए गए हमले में चुम्पेश्वर ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. युवक को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बेटे की हत्या के बाद पिता ने लवन थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 22/2026 के तहत धारा 103(1), 3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया. ग्रामीणों से मिली जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया.

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!