CG: बच्चों से भरी स्कूल बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तेज रफ्तार बना वजह
जांजगीर-चांपा :- चांपा में आज बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हसदेव पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। बस में करीब 50 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और सभी बच्चे सुरक्षित हैं। हालांकि, टक्कर के कारण कई बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक और स्कूल प्रबंधन तुरंत मौके पर पहुंचे। बच्चों को सुरक्षित बस से उतारकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया। यह हादसा एक बार फिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रशासन से अब यह मांग उठ रही है कि स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर
सख्त नियम लागू किए जाएं। फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।