बदले गए कई थानों के टीआई, एक साथ इतने पुलिसकर्मी इधर से उधर, यहां देखें पूरी लिस्ट
अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। जिले क कई थानों और चौकियों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। एक साथ 9 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक प्रदीप जायसवाल को गांधीनगर थाने से हटाकर लुंड्रा थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रवीण कुमार द्विवेदी को गांधीनगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। अंबिकापुर थाने के संपत पोटाई को लखनपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
देखें पूरी सूची
