CG: पुलिस महकमे में सर्जरी, 11 थाना प्रभारियों समेत 14 का तबादला, नए साल में नई जिम्मेदारी
बलौदाबाजार :- नए साल की शुरुआत के साथ ही बलौदाबाजार जिले के पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी हुई है. एसपी भावना गुप्ता ने जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत जिले के 11 थाना प्रभारियों सहित कुल 14 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिनमें एक सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई भी शामिल हैं. अचानक हुए इस फेरबदल को प्रशासनिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जिले में हाल के महीनों में अपराध, यातायात, सट्टा और अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस पर दबाव लगातार बढ़ा है.जारी आदेश के अनुसार जिले में थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी इस प्रकार सौंपी गई है.

प्रशासनिक कसावट पर फोकस
एसपी भावना गुप्ता के इस फैसले को जिले में पुलिसिंग को लेकर एक सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. साफ है कि अब थानों के कामकाज, अपराध नियंत्रण और जनता की शिकायतों को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए प्रभारियों को जल्द ही अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करने, बीट सिस्टम मजबूत करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अवैध सट्टा, शराब, मादक पदार्थ और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर विशेष अभियान चलाने की भी तैयारी है.
नए साल में नई रणनीति
यह तबादला सिर्फ औपचारिक नहीं है, बल्कि इसके पीछे सोची समझी रणनीति है.एसपी भावना गुप्ता जिले में पुलिसिंग को ज्यादा सक्रिय, जवाबदेह और क्षेत्र आधारित बनाना चाहती हैं. ऐसे थानों में नए प्रभारी भेजे गए हैं, जहां कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण या जनसुनवाई को लेकर शिकायतें सामने आ रही थीं. पुलिस महकमे में यह भी चर्चा है कि नए थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण, अवैध कारोबार पर सख्ती, लंबित मामलों के निराकरण और जनता से संवाद को प्राथमिकता दें.