अस्पताल में कचरे की टंकी में मिले दो नवजात बच्चों के अधजले शव, मचा हड़कंप
भोपाल:- राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां अस्पताल के शव प्रशिक्षण कक्ष के पीछे दो नवजात शिशुओं के अध जले शव मिले हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच की जा रही है. वहीं सीसीटीवी फुटेज और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. बच्चों के शवों को अस्पताल की मर्चुरी के पीछे जलाया गया है या फिर फेंका गया है जांच के बाद तत्व सामने आएंगे.
भोपाल में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हामीदिया अस्पताल के शव परीक्षण कक्ष के पीछे रखी टंकी के अंदर दो बच्चों के अध जले शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह खुलासा तब हुआ जब वहां मौजूद गार्ड ने पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में सामने आया की बच्चों के शव जले हुए हैं. जिसमे एक बच्चे का शव 90 प्रतिशत तो दूसरे बच्चे का शव 40 प्रतिशत जल गया था.