CG: जंगल में फंदे पर लटका मिला आरक्षक का शव, कई दिनों से था लापता जगदलपुर:- पुलिस लाइन जगदलपुर में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक का शव शुक्रवार को आसना जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार, आरक्षक डमरू नायक 3 दिसंबर से लापता थे। उनके लापता होने की सूचना परिजनों ने कोतवाली थाने में दी थी। इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश में लगी हुई थी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, व्यक्तिगत परेशानियों के कारण आरक्षक ने आत्महत्या का यह कदम उठाया होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों और किसी अन्य संलिप्तता की पुष्टि की जा सके। Post Views: 79 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: बड़ी कार्यवाही…पुलिस ने पकड़ा ₹1,30,00,000 का गांजा और हशीश आरक्षक भर्ती परिणाम घोषित : बस्तर रेंज के 1,592 पदों पर युवाओं का हुआ चयन, 464 महिला अभ्यर्थी सफल