एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से 1.2 kg सोना बरामद, कीमत 1.55 करोड़ रुपये, दो गिरफ्तार
हैदराबाद:- शहर के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से एक यात्री के पास से 1.2 किगोग्राम सोना के 11 बार (gold bars) जब्त किए गए. जिसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपये बताई गई है. विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की.
अधिकारी ने बताया कि 14 नंवबर 2025 को ग्रीन चैनल पार करने के बाद आरजीआई एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय आगमन हॉल में शारजाह से आए एक यात्री को रोका गया. उसके सामान की जांच करने पर अधिकारियों को एक संदिग्ध आयरन का बक्सा मिला, जब उसे खोल गया था, उसमें से सोने के 11 बार निकले. यात्री ने सोने के बार कपड़ा प्रेस करने वाली आयरन मशीन में छिपाकर रखा था. बाद में अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया.
आंध्र प्रदेश में संचालक गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि यात्री के कबूलनामे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, डीआरआई की नेल्लोर इकाई के अधिकारियों ने समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करते हुए, आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले में उसके संचालक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.