जिले मे एनआईए की बड़ी रेड, माओवादी नेटवर्क पर करारा वार

जिले मे एनआईए की बड़ी रेड, माओवादी नेटवर्क पर करारा वार

जगदलपुर:- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में 12 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई 2023 के अरनपुर आईईडी विस्फोट और माओवादी हमले से जुड़ी है।

माओवादी नेटवर्क पर बड़ी चोट

एनआईए के अनुसार, यह तलाशी अभियान प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) से जुड़े संदिग्धों और आरोपितों के परिसरों में चलाया गया। एजेंसी ने नकदी, हस्तलिखित दस्तावेज, माओवादियों की लेवी रसीद बुक, डिजिटल उपकरण और कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

दंतेवाड़ा में गूंजा था धमाका

26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों पर हमला किया था। इस हमले में कई जवान शहीद हुए थे।

एनआईए इस केस की जांच जारी रखे हुए है और अब तक 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर दो चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

माओवादियों को रसद देने वाले सहयोगी गिरफ्तार

एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में धनेंद्र राम ध्रुव उर्फ गुरुजी और रामस्वरूप मरकाम शामिल हैं। दोनों पर माओवादियों को आईईडी विस्फोट में मदद और रसद सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है।

गरियाबंद विस्फोट में भी कनेक्शन

जांच में खुलासा हुआ है कि इन आरोपितों की भूमिका 17 नवंबर 2023 को गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में हुए विस्फोट में भी थी। यह हमला उस वक्त हुआ था जब मतदान दल और आईटीबीपी जवान चुनाव ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे। इस घटना में आईटीबीपी की 615 एडहॉक बटालियन के एक हेड कांस्टेबल शहीद हुए थे

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!