जिला पंचायत सदस्य से दुष्कर्म करने वाले फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर को मिली आजीवन कारावास की सजा
रायपुर। जिला पंचायत सदस्य के साथ विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने और ओयो लॉज में बंधक बनाकर फिर से दुष्कर्म व मारपीट करने के मामले में फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर को रायपुर की विशेष अदालत ने कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा की अदालत में 3 नवंबर, सोमवार को इस मामले की अंतिम सुनवाई पूरी हुई, जिसके बाद आरोपी को दोषी करार देते हुए 8 हजार रुपए अर्थदंड लगाया गया। अर्थदंड अदा नहीं करने की स्थिति में उसे 6 माह की अतिरिक्त कठोर कैद भुगतनी होगी।
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी के कृत्य गंभीर और समाज के लिए अत्यंत हानिकारक हैं, इसलिए कठोर दंड आवश्यक है।