बाहुबलियों की बीवियां बनाएंगी वर्चस्व, पहले चरण में 5 सीटों पर प्रतिष्ठा की लड़ाई, आखिर कौन मारेगा बाजी

बाहुबलियों की बीवियां बनाएंगी वर्चस्व, पहले चरण में 5 सीटों पर प्रतिष्ठा की लड़ाई, आखिर कौन मारेगा बाजी

बिहार :– पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार समाप्त हो चुका है और आज यानी गुरुवार को बिहार की जनता 121 विधानसभा सीटों पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मतदान करेगी। हालांकि, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बाहुबली उम्मीदवारों और उनके परिवारों, विशेषकर बाहुबलियों की पत्नियों की उम्मीदवारी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि बिहार के पहले चरण के विधानसभा चुनाव में कितनी बाहुबली महिलाओं की पत्नियां चुनावी मैदान में उतरी हैं, जिनकी किस्मत अब ईवीएम में सिमटने वाली है।

वीणा देवी: बिहार विधानसभा चुनाव में बाहुबली की पत्नियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम वीणा देवी का है। वीणा देवी, जो मोकामा विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। उनका मुकाबला बाहुबली अनंत सिंह से है।

अरुणा देवी: इस लिस्ट में दूसरा नाम वारिसलीगंज विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार अरुणा देवी का है। अरुणा देवी, जो चार बार विधायक रह चुकी हैं, बाहुबली अखिलेश सरदार की पत्नी हैं।

अनीता देवी: तीसरा नाम भी वारिसलीगंज विधानसभा सीट से ही है। बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी, जिन्हें लालू यादव की पार्टी राजद ने टिकट दिया है, इस चुनाव में शामिल हैं।

विभा देवी: इस लिस्ट में नवादा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी विभा देवी का नाम भी शामिल है, जो बाहुबली राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। विभा देवी ने साल 2020 में इसी सीट से जीत हासिल की थी।

बीमा भारती: रुपौली विधानसभा सीट से बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती भी बिहार विधानसभा चुनाव में भाग ले रही हैं। उन्हें राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है। बीमा भारती के पति अवधेश मंडल कई हत्या, रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में आरोपी हैं। वहीं, बीमा भारती रुपौली विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रह चुकी हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!