क्रांति कुमार रावत, विकासखण्ड उदयपुर में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन युवा खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा — जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह, विजेताओं को मिलेगा जिला स्तर पर खेलने का अवसर उदयपुर/अंबिकापुर। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर 2025 को स्टेडियम मैदान झिरमिटी उदयपुर में हुआ। दो दिवसीय इस खेल महोत्सव में क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह देव, रामगढ़ क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, देवगढ़ क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष अखंड, विधायक प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत झिरमिटी के सरपंच चन्दन, जनपद पंचायत उदयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश गुप्ता, पंचायत निरीक्षक बी.के. चौहान तथा शिक्षकगण एवं पीटीआई सर की उपस्थिति में किया गया। मंच संचालन का दायित्व सुरीत राजवाड़े एवं अरविंद धुर्वे ने निभाया। खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, पिट्ठूल, रस्सी कूद, करमा नृत्य, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, गेड़ी, गोला फेंक तथा भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन खेलों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं गांवों के करमा दलों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 29 अक्टूबर को हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबोध सिंह, अखंड सिंह, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह देव, उदयपुर सरपंच प्रताप सिंह पावले सहित बुधमोहन, रमेश यादव, मनीष दास, मुन्ना सिंह, अर्जुन सिंह, कमलेश जायसवाल, उदयपुर सरपंच प्रताप सिंह पावले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को शील्ड प्रदान की गई। विजयी प्रतिभागियों को जिला स्तर पर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा, वहीं करमा प्रतियोगिता की विजेता टीमों को 31 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तर पर मंच प्रदर्शन का मौका दिया जाएगा। Post Views: 153 Please Share With Your Friends Also Post navigation ACB की बड़ी कार्रवाई : अमीन पटवारी व ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार… CG NEWS: दो पत्नियों की लड़ाई में नहीं मिल पायी अनुकंपा नियुक्ति, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला…