रायपुर : छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘मोन्था’ का असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत कई अन्य इलाकों में बारिश हुई है। बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में ठंड भी बढ़ रही है। वहीं बढ़ती ठंड के बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी है। इन जिलों में होगी भारी बारिश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘मोन्था’ का असर बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के पांच जिलों- नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के लिए अलर्ट जारी किया है। बस्तर में आसमान पर काले बादल छाने और तेज बारिश की संभावना। रायपुर-दुर्ग संभाग में बारिश का अलर्ट इतना ही मौसम विभाग ने बताया कि, हवाओं की रफ्तार 60 से 70 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। अधिकतम 80 किमी की गति तक पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। Post Views: 143 Please Share With Your Friends Also Post navigation जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस में फायरिंग: दो लोगों को गोली लगी, अस्पताल पहुंचकर SSP ने जाना घायलों का हालचाल… छत्तीसगढ़ में अप्रैल 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए जरूरी खबर: जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अब पूरी तरह ऑनलाइन…