नई दिल्ली। दुनियाभर में करोड़ों यूज़र्स वाले मैसेजिंग ऐप wahtsapp एक नया और उपयोगी फीचर टेस्ट कर रहा है। यह फीचर खास तौर पर स्टेटस अपडेट से जुड़ा है, जिससे यूज़र्स के लिए फोटो, वीडियो या टेक्स्ट को स्टेटस पर डालना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, WhatsApp यह नया फीचर अभी बीटा वर्जन*में टेस्ट कर रहा है। इसके तहत यूज़र्स को चैट इंटरफेस या मीडिया शेयरिंग स्क्रीन पर ही “Add to Status का विकल्प मिलेगा। इसका मतलब है कि आप किसी फोटो या वीडियो को भेजने के साथ ही सीधे स्टेटस में भी जोड़ सकेंगे।
ऐसे करेगा काम यह नया फीचर:
1. जब यूज़र किसी फोटो या वीडियो को शेयर करेगा, तो नीचे “Add to Status” का बटन दिखेगा।
2. इस पर क्लिक करते ही वही मीडिया सीधे आपके स्टेटस में जुड़ जाएगा।
3. फीचर आने के बाद स्टेटस अपडेट करने के लिए अलग से स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा, WhatsApp स्टेटस व्यू और रिएक्शन फीचर में भी सुधार कर रहा है ताकि यूज़र्स बेहतर इंटरएक्शन कर सकें। कंपनी जल्द ही इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट कर सकती है।
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह अपडेट WhatsApp को और इंटरएक्टिव बनाएगा और इंस्टाग्राम स्टोरीज़ जैसा अनुभव देगा।
मुख्य बिंदु:
WhatsApp कर रहा है नया स्टेटस फीचर की टेस्टिंग
“Add to Status” बटन से तुरंत डाल सकेंगे फोटो और वीडियो
बीटा वर्जन में टेस्टिंग जारी, जल्द होगा लॉन्च
स्टेटस व्यू और रिएक्शन फीचर्स में भी सुधार
यूज़र्स को मिलेगा तेज़ और आसान अनुभव