अंबिकापुर। जिले के सोनवाही गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उनके भाई पर हमला बोल दिया। इस हिंसक घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दिया। परंपरागत त्यौहार की ख़ुशी और उल्लास के बीच उठे इस राजनीतिक संघर्ष ने लोगों के दिलों में चिंता की लहर दौड़ा दी है। घायल नेताओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अंबिकापुर के सोनवाही गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब कुछ युवकों ने अचानक आकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उनके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। ये घटना सूरजपुर ज़िले के लटोरी चौकी क्षेत्र की है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। विसर्जन की भीड़ में मची अफरा-तफरी ये घटना दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटी जब बड़ी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु सोनवाही तालाब की ओर जा रहे थे। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रहा था लेकिन तभी कुछ स्थानीय युवकों ने कांग्रेस नेता और उनके भाई को निशाना बनाकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसे हालात बन गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर योजना बनाकर से आए थे और उन्होंने सीधे नेताओं को निशाना बनाया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन तब तक दोनों को गंभीर चोटें लग चुकी थीं। कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष को गंभीर चोटें आई हमले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और उनके भाई को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। Post Views: 96 Please Share With Your Friends Also Post navigation दशहरा में घूमने आयी महिला के साथ लूट, मंगलसूत्र लेकर फरार हुई अज्ञात महिला, पुलिस जांच में जुटी… हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी अस्पताल से फरार, बाथरूम का बहाना बनाकर पुलिस को दिया चकमा…