विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक होगी कल, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर… रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 30 सितंबर को नवा रायपुर के महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें किसानों के लिए नई योजनाओं, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में सुधार सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। यह एक महीने में दूसरी कैबिनेट बैठक है, जिससे आम जनता को नई घोषणाओं की उम्मीद है। बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार, 30 सितंबर को नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आयोजित होगी। बैठक दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू होगी और इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। बैठक में प्रदेश सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। मुख्य मुद्दे सूत्रों के अनुसार, बैठक में कई ऐसे प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिनका सीधा संबंध प्रदेश की जनता, विशेषकर किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से है। इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की जाएगी: किसानों के लिए नई योजनाओं और सब्सिडी संबंधी निर्णय। आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए विशेष पहल। सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण से जुड़े प्रस्ताव। स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार। शिक्षा क्षेत्र में नए कार्यक्रम और योजनाएं शुरू करने पर विचार। विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रदेश की विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी। सरकार का जोर इस बात पर है कि चल रही परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए ताकि आम जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने पहले भी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को नई घोषणाओं की उम्मीद कैबिनेट बैठक को लेकर प्रदेश की जनता में उत्सुकता है। किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनके लिए नई रियायतों और सब्सिडी संबंधी फैसले ले सकती है। वहीं स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई योजनाओं के एलान से आम नागरिकों को सीधा फायदा मिल सकता है। एक महीने में दूसरी बैठक गौरतलब है कि इस महीने कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले 9 सितंबर को हुई बैठक में सभी 14 मंत्री शामिल हुए थे। उस दौरान प्रशासनिक सुधारों और जनहित से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। लगातार बैठकों से यह संकेत मिल रहा है कि सरकार तेजी से फैसले लेने और उन्हें लागू करने के मूड में है। Post Views: 97 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायपुर में नेशनल पर रईसजादों की स्टंटबाजीलग्जरी कारों की सन-रूफ पर लटके; 15 लोग गिरफ्तार, 6 गाड़ियां जब्त… प्रेमिका ने अपने प्रेमी का गला रेतकर की हत्या: वारदात को अंजाम देने के बाद लॉज के कमरे में लाश छोड़कर हुई फरार…