कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद पर अपने ही पिता को मार डाला, गांव का पूर्व सरपंच था मृतक…

कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद पर अपने ही पिता को मार डाला, गांव का पूर्व सरपंच था मृतक…

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में कलयुगी पुत्र ने मामूली विवाद पर अपने ही पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के पसला गांव में रहने वाला दसरू सिंह का उसके बेटे राम सिंह से किसी बात पर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि राम सिंह ने घर में रखे गमछे से अपने ही पिता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब ग्रामीणों को इस वारदात की जानकारी हुई तो उनके द्वारा कोतवाली थाने को सूचा दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी बेटे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह इससे पहले भी एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं मृतक दसरू सिंह गांव का पूर्व सरपंच बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!