अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 36 की मौत, 8 बच्चों और 16 महिलाओं की गई जान…

अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 36 की मौत, 8 बच्चों और 16 महिलाओं की गई जान…

तमिलनाडु।  तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली एक बड़े हादसे में तब्दील हो गई। रैली में मची भगदड़ में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने जानकारी दी कि हादसे में घायल हुए 40 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है।

भीषण भीड़ के बीच अचानक अफरातफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए। दबकर कई लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रैली में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ आई थी, जिस कारण हालात काबू से बाहर हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस-प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

इस दुखद घटना पर राज्यभर में शोक की लहर है। विपक्षी दलों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए कड़ी निंदा की है। वहीं विजय के समर्थक शोक में डूबे हुए हैं।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!