कृतश की उपलब्धि: सरगुजा जिले के अम्बिकापुर के बौरीपारा निवासी कृतश मिश्रा ने पहले प्रयास में ही नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की। इस सफलता से कृतश का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग कमांडर बनने के लिए हुआ है, जिससे परिवार और शहर में हर्ष का माहौल है। शैक्षणिक पृष्ठभूमि: कृतश ने नर्सरी से पाँचवीं तक की पढ़ाई साईं स्कूल, अम्बिकापुर से की। छठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल, अम्बिकापुर से पूरी की। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। शैक्षणिक प्रदर्शन: कृतश दसवीं कक्षा में 94% अंकों के साथ मेधावी छात्र रहे। बारहवीं कक्षा में उन्होंने 76% अंक हासिल किए, जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाते हैं। बचपन से देशसेवा का सपना: कृतश का सपना बचपन से ही भारतीय वायुसेना में ऊँचाइयों को छूने का था। उनकी अनुशासनप्रियता और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया। परिवार का योगदान और गर्व: कृतश के पिता अजित मिश्रा पुलिस विभाग में साइबर सेल प्रभारी हैं, और उनकी माता कल्पना मिश्रा एक हायर सेकंडरी स्कूल में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। पिता अजित मिश्रा ने इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उनके परिवार के लिए एक गौरव का क्षण है और कृतश की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। माँ कल्पना मिश्रा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कृतश की मेहनत रंग लाई है और उन्होंने उसे आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएँ दीं। युवाओं के लिए प्रेरणा: कृतश की सफलता से अम्बिकापुर और सरगुजा जिले में उत्साह का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि ने अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया है कि अनुशासन और मेहनत से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। समाज में सकारात्मक संदेश: कृतश की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। इस सफलता ने स्थानीय युवाओं में देशसेवा के प्रति जोश और सम्मान का संचार किया है। Post Views: 275 Please Share With Your Friends Also Post navigation शिक्षिका शशि शर्मा को मिला शिक्षा दूत पुरस्कार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय- झिरमिटी की शिक्षिका श्रीमती प्रीति पाण्डेय को राज्य उत्सव में ज्ञान दीप पुरस्कार से किया गया सम्मानित