छत्तीसगढ़ से दिवाली-छठ पर चलेगी 4 और स्पेशल ट्रेन: देशभर में 150 पूजा स्पेशल का ऐलान; 31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल…

रायपुर। दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छत्तीसगढ़ से 4 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें दुर्ग-सुलतानपुर, चर्लापल्ली-रक्सौल, गोंदिया-पटना और दुर्ग-पटना शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को कंफर्म बर्थ और आरामदायक सफर की सुविधा मिल सकेगी।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि जरूरत पड़ने पर पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। समय सारणी, रूट और ठहराव की जानकारी रेलवे की वेबसाइट, IRCTC और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों से एडवांस बुकिंग कराने की अपील भी की गई है।

इससे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर जोन से 4 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। ये ट्रेनें 30 फेरों में चलाई जाएंगी।

150 पूजा स्पेशल ट्रेनें देशभर में

रेलवे ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। इनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरों का संचालन होगा।

31 अगस्त से 15 सितंबर तक 30 ट्रेनें कैंसिल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चौथी लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। इसके चलते 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 6 गाड़ियों का रूट बदला गया है और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में हो रहा यह प्रोजेक्ट उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाले इस व्यस्त मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को और सुगम बनाएगा। काम पूरा होने के बाद यात्रियों को समय पर ट्रेनें मिलेंगी और नई ट्रेनों के संचालन का रास्ता भी खुलेगा।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!