BIG NEWS : सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, गृह मंत्री शाह पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी… डेस्क। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर से वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर मुश्किल में पड़ गई हैं. मोइत्रा के खिलाफ अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में माना पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने रविवार (31 अगस्त) को यह जानकारी दी. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था. घुसपैठ को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर सीमा सुरक्षा के मामले में अपनी जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया था. क्या कहा था महुआ मोइत्रा नेउन्होंने कहा था कि अगर शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहते हैं, तो सबसे पहले आपको उनका सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इसे रोकना केंद्रीय गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह विफल रहे हैं. मोइत्रा के इस बयान के सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मच गया. विभिन्न धाराओं में केस दर्ज पुलिस के मुताबिक एक स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो की शिकायत के आधार पर बीते शनिवार को माना पुलिस स्टेशन में टीएमसी सांसद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, नस्ल, जन्मस्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए पूर्वाग्रह से भरी बातें कहना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ‘आपत्तिजनक और असंवैधानिक बयान’ शिकायतकर्ता गोपाल सामंतो का आरोप है कि मोइत्रा का बयान आपत्तिजनक और असंवैधानिक है. इसके साथ ही शिकायत में यह भी कहा गया है कि रायपुर के माना कैंप इलाके में भारी संख्या में 1971 में आए बांग्लादेशी शरणार्थी बसे हुए हैं. ऐसे बयान से उनके बीच भय का माहौल बन रहा है और अन्य समुदायों में गुस्सा भड़क सकता है. Post Views: 72 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रदेश में सितंबर से लोगों को लगेगा बिजली का झटका: 400 यूनिट तक की छूट खत्म… हनी ट्रैप के जरिए ड्रग्स बेचने वाली नव्या मलिक के मोबाइल फोन पर मिले 800 नंबर, कोडवर्ड में सेव हैं नाम…