CG : प्रदेश में अगले तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य की जिलों में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। शुक्रवार की रात भी राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में होने वाली बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने के संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुई खदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने लोगों दी चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के साथ ही सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि, खराब मौसम के दौरान घर से बाहर ना निकले और अगर आप सफर कर रहे हैं तो मौसम ख़राब होने पर खुली जगह या फिर पेड़ के नीचे ना रुके।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!