शर्मनाक! पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर घर में कराई डिलीवरी, नवजात को झाड़ियों में फेंका खरगोन : खरगोन जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया। जिसके बाद बदनामी के डर से आरोपी पिता ने ही नाबालिग बेटी की घर पर ही डिलेवरी कराकर जिंदा नवजात बच्ची को थैली में भरकर उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया था। गत 4 अगस्त 2025 को एक नवजात बालिका का झाड़ियों में जीवित मिलने के मामले में खुलासा हुआ था। जिसके बाद पुलिस विवेचना में नाबालिग मां का पता लगने के बाद पूछताछ के बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग बेटी से उसके कलयुगी पिता ने मजदूरी करने गुजरात जाने के दौरान दुष्कर्म किया था। पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने पर घर पर ही डिलीवरी कराकर नवजात बालिका को जंगल में झाडियो में मरने के लिए फेक दिया था। झाड़ियों में पड़ी हुई मिली नवजात शिशु पुलिस ने नवजात बालिका नाबालिग पीड़िता और आरोपी पिता के डीएनए सेंपल भी कराये गये हैं। महेश्वर पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के कथन कोर्ट में कराकर उसे मर्जी अनुसार रिश्तेदार के घर छोड़ दिया। 4 अगस्त को महेश्वर थाना क्षेत्र के एक ग्राम में करीब एक दिन की बालिका शिशु झाड़ियों में पड़ी हुई मिली थी। इसके मुंह नाक और हाथ को चीटियों और मकोडो ने बुरी तरह काट लिया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 93 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि विवेचना के दौरान यह पता चला कि दरअसल यह एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का है। वह बेहद कमजोर स्थिति में पाई गई इसलिए उसे प्राथमिक तौर पर वन स्टाप सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उस घटना की जानकारी प्राप्त की तो बेहद खौफनाक बात पता चली। राजकोट में मजदूरी करने के दौरान किया रेप पीड़ित बालिका ने बताया कि दरअसल वह और उसका पिता गुजरात के राजकोट क्षेत्र में मजदूरी करने गए थे। इसी दौरान उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया था जिसके चलते यह बच्ची पैदा हुई। उसने कहा कि उसके पिता ने ही उसकी डिलीवरी घर में कराई। इस दौरान वह बेहोश हो गई थी। पिता ने ही नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका था और उसे इस हालत में छोड़कर गायब हो गया था। जब उसका पिता इसी हालत में छोड़कर चल गया तब पीड़ित किशोरी ने घर का अनाज बेचकर कुछ पैसे जुटाए। उसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार को फोन लगाकर घटनाक्रम बताया। पुलिस ने पीड़ित बालिका के 183 के तहत कथन कोर्ट में कराए गए हैं, और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पिता को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। Post Views: 136 Please Share With Your Friends Also Post navigation जीवन में शुभता व खुशहाली लाने के लिए आजमाएं ये 5 आसान वास्तु उपाय… Gangrape : मौसी के घर युवती से गैंगरेप, इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर 7 दरिंदों ने बारी-बारी मिटाई हवस, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार