CG News : HTPS में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर मौत कोरबा : कोरबा के हसदेव थर्मल पावर स्टेशन (HTPS) में एक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की कन्वेयर बेल्ट से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी 26 वर्ष, निवासी कटनी, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। सूरज दर्री में किराए के मकान में रहता था और पिछले डेढ़ साल से एमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत सीएसईबी प्लांट के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में वेल्डर का काम कर रहा था। घटना के अनुसार, सूरज मेंटेनेंस के लिए कन्वेयर बेल्ट पर काम कर रहा था, तभी वह 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। Post Views: 112 Please Share With Your Friends Also Post navigation Video Viral : जेल ब्रेक के बाद बाल संप्रेषण गृह का वीडियो वायरल, नाबालिग ने गैंगस्टर गाने पर बनाई रील Korba Breaking : राजस्व निरीक्षक के बाद अब पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, कलेक्टर ने महिला पटवारी को किया सस्पेंड