ट्रैक्टर पलटने से हुई युवक की मौत, खेत जोतकर लौट रहे थे घर, दो घायल… सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर थाना के उमेशवरपुर चौकी के श्यामनगर गांव में ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर युवक शिव नारायण सिंह की मौत हो गई है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार होकर खेत जोतकर वापस लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया. जिसमें दो युवक घायल हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली मुताबिक, ये घटना रविवार की है, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार होकर खेत जोतकर वापस लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे युवक दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल इलाज के लिए प्रेम नगर स्वास्थ्य केंद्र में भेजा. वहीं मृतक का शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर Post Views: 221 Please Share With Your Friends Also Post navigation “70 में से 71 छात्र फेल हुए थे!” सूरजपुर के कॉलेज में प्राचार्य की वापसी पर बवाल, छात्रों का धरना फिल्मों में हीरोइन बनाने का झांसा देकर युवती से शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार…