CG Breaking : एकलव्य विद्यालय के शिक्षक और छात्रों से भरी वेन और माजदा ट्रक में भिड़ंत, 7 को किया गया रेफर 2 शिक्षक की हालत गंभीर कोरबा : कोरबा में एकलव्य विद्यालय के शिक्षक और छात्रों को लेकर जा रही विंगर वेन और माजदा ट्रक के बीच टक्कर हो गयी। इस भीषण हादसे में शिक्षक और छात्रों से भरी विंगर वेन के परखच्चे उड़ गये। वहीं वेन में सवार 10 शिक्षक समेत 2 छात्रों को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया। जहां 2 शिक्षकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद 7 शिक्षकों को मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुूख्य मार्ग पर आज सुबह घटित हुआ। बताया जा रहा है कि पोड़ी-उपरोड़ा में संचालित एकलव्य विद्यालय में पदस्थ 10 शिक्षक और 2 छात्र विंगर वेन से सुबह के वक्त रवाना हुए थे। वेन अभी तानाखार मुख्य मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार माजदा ट्रक के चालक ने विंगर को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में माजदा की टक्कर से विंगर के परखच्चे उड़ गये। जिससे उसमें सवार शिक्षक और छात्रों को गंभीर चोटे आई है। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की मदद से सभी घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 7 शिक्षकों को मेडिकल कालेज अस्पताल कोरबा रिफर किया गया है। घायलों में 2 शिक्षक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिन्हे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में तुरंत रेफर कर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस दुर्घटना पर अपराध दर्ज कर माजदा वाहन को जब्त कर लिया है। Post Views: 175 Please Share With Your Friends Also Post navigation Korba Breaking : महिला सचिव की मिली अधजली लाश ….. मचा हड़कंप, मां ने बेटी की लाश लेने से किया इंकार, कहा…समाज में पता चला तो…! CG News : पति ने बच्चों के सामने की शिक्षिका पत्नी की बेरहमी से पिटाई, बच्चे चीखते रहे – “मम्मी को मत मारो” …. वीडियो वायरल