JASHPUR /KKR जशपुर: चार सालों से ग्रामीणों के घरों के बाहर सूखने के लिए डाले गए महिलाओं के वस्त्र जैसे साड़ी और पेटीकोट की चोरी करने वाला चोर, इमिल तिर्की, आखिरकार जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इमिल तिर्की ने हाल ही में एक कृषि विस्तार अधिकारी के घर में ताला तोड़कर 7 नई साड़ियों की चोरी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं के कपड़े पहनकर करता था नृत्य पूछताछ में 26 वर्षीय इमिल तिर्की ने स्वीकार किया कि वह चोरी किए हुए साड़ियों को पहनकर नृत्य करता था। नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिटकवाईन गांव का निवासी इमिल, बीते चार वर्षों से ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के कपड़े चुराने का अपराध कर रहा था, हालांकि इससे पहले उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। गिरफ्तारी का पूरा मामला 18 अक्टूबर 2024 को कृषि विस्तार अधिकारी सलिल कुजूर ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए बाहर गए थे, तो उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर 7 साड़ियाँ चोरी हो गईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इमिल तिर्की को गिरफ्तार किया और चोरी की गई सभी साड़ियों को बरामद किया। इस कार्रवाई में नारायणपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी और उनके दल का विशेष योगदान रहा। चोरी की साड़ियों के साथ गिरफ्तार आरोपी पर धारा 331(4) और 305(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। Post Views: 449 Please Share With Your Friends Also Post navigation पहले हुआ मार अब हुआ FIR, पुलिस पर हमले के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हसदेव में पेड़ों की कटाई के बाद राजनीति, PCC चीफ दीपक बैज पहुंचे हरिहरपुर