CG Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में हुई मौत रायपुर : नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और मंत्री केदार कश्यप के 24 वर्षीय भतीजे निलेश कश्यप की मौत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग 7:30 बजे हुआ, जब निलेश अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, निलेश की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निलेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। Post Views: 171 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Road Accident : छत्तीसगढ़ में यात्रियों से भरी बस पुल से टकरायी, एक की गयी जान, कई यात्री घायल, पुलिस टीम मौके पर …. CG Accident : दर्शन को जा रही कार नाले में गिरी, BJYM मंडल अध्यक्ष समेत 2 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल