भाजपा नेता धाकड़ की धारदार हथियार से हत्या, महिला के साथ वायरल हुआ था वीडियो, अवैध संबंध के मामले में जांच कर रही पुलिस मंदसौर : भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ की हत्या के मामले को लेकर पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है, जिसमें 7 सदस्य होंगे। इसके साथ ही पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि हत्याकांड से जुड़े सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा होगा। बता दें कि श्यामलाल धाकड़ उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उनका एक वीडियो महिला के साथ वायरल हुआ था। मामले में फिलहाल पुलिस अवैध संबंध वाले एंगल से भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि शक्रवार शाम को भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की लाश उनके घर के ऊपरी मंजिल पर मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि श्याम लाल की हत्या धारदार हथियार से की गई है। बताया गया कि श्यामलाल धाकड़ गुरुवार रात में घर की ऊपरी मंजिल पर अकेले सो रहे थे, जबकि उनके स्वजन नीचे के कमरों में थे। रात के अंधेरे में किसी ने धारदार हथियार से हमला कर गले पर वार कर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। श्यामलाल धाकड़ भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और मंडल उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। श्यामलाल का एक बेटा और बेटी है। हत्या की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया पर एक्स व फेसबुक पर पोस्ट की, जिसमें लिखा है कि नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के हमारे पार्टी समर्थित कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ का शव घर में मिला। कार्यकर्ताओं ने हत्या उनकी आशंका व्यक्त की है। मैंने एसपी अभिषेक आनंद व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो। परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। Post Views: 176 Please Share With Your Friends Also Post navigation हॉस्टल में रातभर आती है महिला के चीखने और पायल की छम – छम की आवाजें, स्टूडेंट्स की दर्द भरी कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह Crime News : पहले किया सेक्स …. फिर अचानक इस बात को लेकर हुआ विवाद, तांत्रिक ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट