Hera Pheri 3 : हेरा फेरी 3 में बाबू भैया की वापसी कंफर्म, लेकिन इस बात पर हैं गुस्सा ….. मुंबई : बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी हेरा फेरी के तीसरे भाग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान साफ किया है कि वो एक बार फिर ‘बाबू भैया’ के किरदार में वापसी कर रहे हैं। कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि परेश रावल इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं, जिससे फैंस निराश थे। लेकिन अब खुद अभिनेता ने हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में वापसी की पुष्टि कर दी है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके और अक्षय कुमार के बीच चल रहा कानूनी विवाद सुलझ गया है, और अब सब कुछ ठीक है। फिल्ममेकर्स पर फूटा गुस्सा परेश रावल ने सिर्फ अपनी वापसी की बात नहीं की, बल्कि बॉलीवुड में हो रहे कुछ बदलावों और गलतियों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज के फिल्म निर्माता गलत विषयों पर फिल्में बना रहे हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन लगातार कमजोर हो रहा है। उनका मानना है कि दर्शकों का टेस्ट बदल चुका है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री अब भी पुराने फॉर्मूलों पर चल रही है। इसी कारण फिल्में असफल हो रही हैं। बढ़ती टिकट की कीमतें भी बनीं वजह परेश रावल ने बढ़ती टिकट दरों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आजकल लग्जरी सिनेमाघरों में टिकट की कीमतें इतनी अधिक हो गई हैं कि आम दर्शक का फिल्म देखना मुश्किल हो गया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा “जब आराम से बैठकर फिल्म देख सकते हैं, तो तकिया लगाकर लेटने की क्या जरूरत है? अगर लेटना ही है तो घर पर लेटो या मुजरा देखने जाओ! वापसी तो तय, लेकिन नाराज़गी भी साफ हालांकि हेरा फेरी 3 में उनकी वापसी फैंस के लिए राहत की बात है, लेकिन इंटरव्यू में उनकी नाराज़गी साफ झलक रही थी। उन्होंने मौजूदा फिल्म संस्कृति को लेकर गंभीर सवाल उठाए और बॉलीवुड को आत्ममंथन करने की सलाह दी। Post Views: 154 Please Share With Your Friends Also Post navigation Shefali Jariwala : बॉलीवुड जगत में शोक की लहर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन, मौत की चौंकाने वाली वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान The Great Indian Kapil Show : गंभीर नहीं दिखे गौतम, कपिल शर्मा शो में पंत – चहल और अभिषेक के साथ की जमकर मस्ती, प्रोमो वायरल …. देखे पूरा वीडियो