CG Breaking : कोरबा में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, भागने के दौरान एक जवान हुआ लापता, मौके पर पहुंचे SP सिद्धार्थ तिवारी कोरबा : कोरबा के बांगो थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चोरी के मामले में तफ्तीश करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के हमले के बाद किसी तरह जान बचाकर दो पुलिस कर्मी मौके से भाग निकले, जबकि एक पुलिस जवान भागने के दौरान लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी बांगो थाना पहुंचे है। वहीं घटना के करीब 5 घंटे बाद लापता आरक्षक को पुलिस टीम ने बेहोशी के हालत में बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बगबुड़ा की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हुए चोरी के एक मामले की जांच में आज सुबह पुलिस टीम ग्राम बगबुड़ा जांच के लिए पहुंची थी। पुलिस टीम में आरक्षक अभिषेक पांडेय, गजेंद्र बिघावर और अनिल पोर्ते शामिल थे। पुलिस जवान ग्रामीणों से चोरी के संबंध में पूछताछ करते इसी बीच ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस के साथ विवाद करने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस जवान कुछ समझ पाते इसी बीच ग्रामीणों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। एकाएक ग्रामीणों के हमले में घायल होने के बाद तीनों पुलिस जवान मौके से भागने लगे। इस दौरान किसी तरह दो आरक्षक अपनी जान बचाकर घायल हालत में थाने पहुंचे, जबकि अनिल पोर्ते नामक जवान रास्ते में ही लापता हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पुलिस बल रवाना किया गया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद बांगो थाना पहुंचे। बताया जा रहा है कि लापता आरक्षक अनिल पोर्ते को कुछ देर पहले ही गांव के नाला के पास से बेहोशी के हालत में बरामद किया गया है। पुलिस की टीम ने घायल जवान अपने साथ लेकर बांगो थाना पहुंच गयी है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी इस घटना को लेकर घायल जवानों से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस गांव के ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया था। पुलिस टीम पर हुए हमले पर पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की जांच कर इस पूरी वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है। Post Views: 152 Please Share With Your Friends Also Post navigation Korba Breaking : तेज बारिश में फूटा CSEB का राखड़ बांध, गांव में राखड़ घुसने पर घर छोड़कर भागे लोग, राहत और बचाव कार्य में जुटी प्रशासन CG Breaking : तालाब में मिली चार आंखों वाली खूबसूरत सकरमाउथ कैटफिश, हैरान रह गए ग्रामीण, देखने को उमड़ पड़े ग्रामीण