हिट एंड रन मामला: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला, चालक मौके से फरार… जांजगीर चांपा। जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेते हुए कुचला है। हादसे युवक को गंभीर चोट आई है जिसका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। वही ट्रैक्टर चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना डॉ. प्रसाद अस्पताल के पास हुई हैं। मिली जानकारी अनुसार, ग्राम बसंतपुर का रहने वाला सनत यादव 30 वर्ष जोकि आइडीएफसी फास्ट बैंक में फाइनेंस का काम करता है वह अपनी बाइक से फील्ड के निकला था। वही मुरूम से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने डॉ प्रसाद अस्पताल जांजगीर के पास अपनी चपेट में लेते हुए जोरदार ठक्कर मरते हुए कुचला है। हादसे में युवक सनत यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सनत यादव को अंदरूनी हिस्सा में चोट लगने से लगातार खून निकला रहा था। किसी तरहर से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बिलासपुर रेफर किया गया है। वही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसे नहर पुल के पास से दौड़कर पकड़ा गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और वाहन को जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। Post Views: 200 Please Share With Your Friends Also Post navigation आरा मिल में जांच करने पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई की जगह संचालक के साथ पीते नजर आए शराब, देखें वीडियो…. CG : तुम्हारी दीदी चली गई है, आ जाओ .… साली के पहुंचते ही जीजा ने किया ये कांड, अब इतने साल तक भुगतेंगे जेल की सजा