कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! क्रिकेट खेल रहे बच्चे पर गिरी गाज़, बच्चे की मौत…. बिलासपुर। बिलासपुर जिले में रविवार को तेज बारिश और गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी, जिसमें चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. कुछ बच्चे घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. ये घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार, बन्नाकडीह सोनी मोहल्ले के पीछे खाली मैदान कुछ बच्चे और किशोर क्रिकेट खेल रहे थे. इसी बीच शाम को लगभग 4 बजे अचानक तेज बारिश और बिजली कड़कने लगी. इस दौरान मैदान में आकाशीय बिजली गिर गई. इससे भीतरीपारा के रहने वाले अजय ध्रुव,अभिषेक ध्रुव,सुरेंद्र ध्रुव,अंशु गोड़,शष्ट राज ध्रुव, दुर्गेश ध्रुव आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. वहां मौजूद दूसरे युवक सभी को पास के मकान ले गए. तुरंत इसकी सूचना डायल 112 सिरगिट्टी पुलिस को दी गई. सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिरगिट्टी पुलिस ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां इलाज के दौरान दौरान अभिषेक ध्रुव पिता पंचराम ध्रुव उम्र 10 वर्ष साकिन बन्नाक चौक सिरगिट्टी की मौत हो गई. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. Post Views: 187 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर! बुजुर्ग की मौत, नए वेरिएंट से पहली मौत CG ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई! मुफ्त सरकारी किताबें बेचने के आरोप में शिक्षा समन्वयक निलंबित