रायपुर। राजनांदगांव में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर खनिज साधन विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। विभाग ने जिला राजनांदगांव में पदस्थ खनिज अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि खनिज अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर ने न तो अवैध रेत खनन पर नियंत्रण के लिए पर्याप्त कार्रवाई की और न ही इस संबंध में दर्ज प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही की। इससे रेत के अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लग पाई। खनिज साधन विभाग के आदेश के मुताबिक निलंबन अवधि में प्रवीण चन्द्राकर का मुख्यालय संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, रायपुर नियत किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर खनिज साधन विभाग ने साफ किया है कि अवैध खनन और उससे जुड़े भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और भविष्य में ऐसी लापरवाही पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 142 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime: सास के तानों से पारेशान बहू ने हंसिए से काट डाला, गिरफ्तार… CG NEWS : छत्तीसगढ़ में गर्ल्स कॉलेज की अतिथि अध्यापक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मातम