दिग्गज विधायक का हुआ निधन, पार्टी समेत राजनीतिक गलियारों में दौड़ी शोक की लहर हैदराबाद : तेलंगाना से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आते ही राजनीति जगत में शोक की हलर दौड़ गई है। दरअसल, तेलंगाना में विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के दिग्गज विधायक मगंती गोपीनाथ का रविवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 63 वर्ष की उम्र में एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। दिल का दौरा पड़ने के बाद विधायक गोपीनाथ को पांच जून को एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के तरफ से जारी बयां के अनुसार, डॉक्टरों ने सुबह 5:45 बजे उन्हें मृत घोषित किया। 2016 में छोड़ा था तेलुगू देशम पार्टी का साथ बता दें कि, गोपीनाथ जुबली हिल्स से विधायक थे और उन्होंने 2023 महुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को हरकार चुनाव जीता था। इतना ही नहीं मगंती गोपीनाथ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के पूर्व नेता गोपीनाथ पार्टी की हैदराबाद इकाई के अध्यक्ष रहे थे और 2014 में तेदेपा के टिकट पर जुबली हिल्स से चुने गए थे। इसके बाद साल 2016 में गोपीनाथ तेदेपा के कई अन्य विधायकों के साथ सत्तारूढ़ बीआरएस (तब टीआरएस) में शामिल हो गए थे। सीएम समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया शोक 2018 और 2023 में गोपीनाथ बीआरएस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। विधायक गोपीनाथ के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव और कई अन्य नेताओं ने शोक जताया है। Post Views: 433 Please Share With Your Friends Also Post navigation India’ में चरम गरीबी में भारी गिरावट, 11 वर्षों में 26.9 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे 9 साल की बच्ची से रेप, कॉलोनी के एक घर में सूटकेस में बेहोश मिली, अस्पताल ले जाते समय मौत