साईं ड्रीम्स सोसाइटी के छठवें माले से कूदकर युवती ने की सुसाइड, पूर्व प्रेमी से थी परेशान रायपुर : राजधानी रायपुर के अमलीडीह इलाके में स्थित साईं ड्रीम्स सोसाइटी में देर रात 2 बजे 27 वर्षीय जसविंदर कौर उर्फ जैसी ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। भिलाई के खुर्सीपार की निवासी जसविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह अपने पूर्व प्रेमी के उत्पीड़न और बीती रात हुए विवाद के कारण तनाव में थी। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस हत्या समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है। बता दें कि जसविंदर कौर उर्फ जैसी 27 वर्ष साईं ड्रीम्स सोसाइटी की छठी मंजिल पर रहती थी। पुलिस के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे उसने इमारत से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जसविंदर अपने पूर्व प्रेमी के लगातार उत्पीड़न से तनाव में थी। बीती रात उसके और पूर्व प्रेमी के बीच तीखा विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों और आसपास के लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह मानसिक रूप से परेशान थी। न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या, आत्महत्या, और अन्य संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस जसविंदर के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड, और सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच कर रही है ताकि विवाद के कारणों और अन्य संदिग्ध परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। Post Views: 525 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : मुंशी से 8.75 लाख की लूट, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचे आरोपी… हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के घर पुलिस की बड़ी छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति, अवैध हथियार और जेवरात जब्त…