शातिर ठग निकला पुलिस कांस्टेबल – हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 16 लाख, आरक्षक के खिलाफ पुलिस ने किया FIR दर्ज बिलासपुर : बिलासपुर में एक पुलिस जवान पर हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि बटालियन में पदस्थ पुलिस कांस्टेबल ने तीन युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख रूपये वसूल लिये। इसके बाद वह पिछले डेढ़ साल से फरार है। ठगी का शिकार हुए युवकों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगी का ये पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक सकरी बटालियन में डोमन पाटिल आरक्षक के पद पर पदस्थ है। आरोप है कि बटालियन में पदस्थापना के दौरान आरोपी जवान की पहचान ग्राम घुरू निवासी मोहम्मद शहबाज खान, मनीष कौशिक और विकास कौशिक से हुई। डोमन ने अपने रिश्तेदार की हाईकोर्ट में अच्छी पकड़ और उंची पहुंच होने का हवाला दिया। इसके साथ ही उसने तीनों शिक्षित बेराजगारों को हाईकोर्ट में निकलने वाली वेकैंसी में नौकरी दिलाने का भी भरोसा दिलाया गया। नौकरी के एवज में उन्हे पैसा खर्च करने की जानकारी कांस्टेबल ने दिया था। पुलिस जवान के झांसे में आकर फंसे तीनों युवक पुलिस जवान के इस झांसे में आकर नौकरी की तलाश कर रहे तीनों युवक उस पर भरोसा कर बैठे। इसके बाद तीनों बेरोजगार युवकों ने साल 2023-24 में किस्तों में आरक्षक डोमन पाटिल को 16 लाख रुपए दे दिए। डोमन के कहने पर उन्होंने अपने सभी दस्तावेज और मार्कशीट की काॅपी भी उसे सौंप दिए। लेकिन डेढ़ साल बाद भी उन्हें नौकरी नही मिली, जिसके बाद उन्हे ठगी का शिकार होने का आभास हुआ। इस दौरान उन्होने आरक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका भी कोई पता नही चल सका। ठगी का शिकार हुए युवकों ने आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद आरक्षक डोमन पाटिल एकाएक गायब हो गया। पिछले 18 महीने से वो उनकी तलाश कर रहे हैं। उसके संबंध में जानकारी जुटाने कई बार बटालियन भी गए। लेकिन उसका पता नहीं चला। पूछताछ में बटालियन में बताया गया कि वह नौकरी में भी नहीं आ रहा है। इस जानकारी के बाद अब ठगी का शिकार हुए युवकों की शिकायत पर सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। Post Views: 187 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – पूर्व विधायक पर FIR, आपरेशन सिंदूर व पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने किया मामला दर्ज CG : पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीएम मोदी को लेकर की थी ऐसी अभद्र टिप्पणी, इस सीट से थे MLA